
सावन के पहले सोमवार को शिवालयों और नर्मदा घा टो पर श्रद्धालुओं की भीड़
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 जुलाई 2020, आज सावन के पहले सोमवार पर शिव मन्दिरों और नर्मदा तट पर शंकर भगवान की पूजा अर्चना करते महिलाओं की भीड़ दिखाई दी।
आज सुबह से नर्मदा के घाटों पर महिलाएं नर्मदा स्नान कर, शिव जी का अभिषेक और जल चढ़ाने पहुंची वहीं शिवालयों में भी सावन के चलते श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दिया उल्लेखनीय है कि सावन सोमवार का व्रत महिलाएं और बच्चियां श्रद्धा के रहती है। जिसकी आज से शुरुआत हो गई आज सावन का पहला सोमवार है।