
प्रधानमंत्री ने गुरैया के दशरथ मरावी से किया वर्चुअल संवाद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अक्टूबर 2020, शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरैया के दशरत सिंह मरावी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वामित्य योजना अन्तर्गत प्रॉपर्टी कार्ड दिया गया। भू स्वामित्व योजना की शुरुआत करते हुए दशरथ मरावी से प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संवाद भी किया और उन्होंने हितग्राही दशरथ से उसे भू स्वामित्व दिए जाने पर कैसा लग रहा है पूछा, दशरथ ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। संवाद के समय दशरथ मरावी के साथ जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे भी उपस्थित थीं।
जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत गुरैया में प्रधानमंत्री के साथ होने वाले इस वर्चुअल संवाद के लिए पूर्व से तैयारियां की थी और आज इस संवाद के समय जिला पंचायत, जनपद के पदाधिकारी, ग्रामीणजन और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।