
टीकाकरण के लिए लोगों की जागरूक करने शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 मई 2021, गुतलवाह ग्राम में हायर सेकेण्डरी स्कूल के सभी शिक्षकों ने बाइक रैली निकाल कर अधिकतम ग्रामवासियों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया। अधिकांश लोगों के बीच तरह तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। कुछ लोगों ने कहा कि आप लोगों को अच्छी वाली वैक्सीन लग गई है। हम लोगों को सामान्य वाली लगेगी, इसलिए नहीं लगवाना। इससे स्वास्थ्य खराब हो जाता है। ग्रामीणों की बातों का समाधान अनेकों उदाहरण देकर प्राचार्य डॉ दिनेश श्रीवास्तव, विद्यालय के शिक्षक कमलेश साहू, जीवनलता कुडॉपा, कमलेश गोलिया, परवेज़ खान, भ्रत्य कंधिलाल मरावी के द्वारा किया गया।
इस प्रकार से प्रतिदिन अधिकतम लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जाता रहेगा। शासन प्रशासन के निर्देश पर ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण की गति तेज करने हेतु शिक्षकों ने निर्देशों का पालन करने के साथ ही अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन पूरी तत्परता के साथ किया जा रहा है।