अवैध पशु परिवहन करते 2 वाहन जप्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

गाड़ासरई पुलिस की कार्रवाई

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 जनवरी 2022, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में मंगलवार को थाना गाडासरई में अवैध पशु परिवहन के आरोप में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मंगलवार की अलसुबह जानकारी लगी थी कि शिवरी ग्राम में पशु तस्करी की करतूत को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के मद्देनजर पुलिस ने तड़के 4 बजे छापामार कार्रवाई करते हुये पिकअप वाहन क्रमांक MP 20 GB 3967 तथा UP 33 BT 5390 की तलाशी ली और पाया कि वाहनों में अवैध तरीके से 7 पड़ा व 3 भैस को क्रूरता पूर्वक लोड करके वध करने की नियत से ले जाते पकड़ा। जिसके बाद पुलिस ने दोनो वाहन जप्त कर आरोपी आशीष मोर्था,मोहम्मद मोकीम,छिदामी लाल झारिया,मोहम्मद हफीज,तापस झारिया और सलाउद्दीन के विरुद्ध आरोपियों के विरुद्ध प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6(क),10 तथा पशु क्रूरता अधिनियम धारा9 11 (घ) और 66/192 MTV एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। कार्यवाही में थानाप्रभारी उपनिरीक्षक स्वाति शर्मा,प्रधान आरक्षक संदीप पटेल,गोविंद मार्को,चालक आरक्षक अनिल शामिल रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000