
विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले में टीकाकरण का महाअभियान
पूर्व मंत्री मप्र. ओमप्रकाश धुर्वे ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जून 2021, विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले में प्रारंभ हुआ टीकाकरण का महाअभियान। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश सरकार ओमप्रकाश धुर्वे ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष पंकज टेकाम, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश चंद जैन ,राजेन्द्र पाठक, राकेश सिहारे सहित सर्व समाज के प्रेरक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ,पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी अरुण विश्वकर्मा, एस डी एम महेश मंडलोई, सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी रहे मौजूद।
महाअभियान के तहत जिला मुख्यालय में बनाये गये 6 सेंटरों में लगाई कोविड वैकशीन लगाई जावेगी। जिले में प्रतिदिन 5000 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण के लिए आम जनता को जागरूक करने महाअभियान में शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, युवा खिलाड़ी और जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर सभी को टीकाकरण करवाने का संदेश दिया।