
बगैर मास्क यात्री परिचलन पर बसों से वसूला जुर्माना
कॉलेज तिराहा पर कार्यवाही
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 मार्च 2021, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। बुधवार की सुबह बगैर मास्क यात्री परिचलन पर बसों से जुर्माना वसूल कर प्रशासन ने भविष्य में कड़ी कार्यवाही के संकेत जारी कर दिए हैं। कोरोना अलर्ट के दौरान कॉलेज तिराहा पर सुबह 11 बजे से ही सायरन की आवाज पर अधिकारी हरकत में आए और राहगीरों को मुफ्त मास्क प्रदान कर, “सावधानी में ही सुरक्षा” का संदेश भी दिया।
.
इस दौरान विभिन्न रूट पर चल रहे यात्री वाहनों की जांच भी की गई और कोरोना गाइडलाइन के पालन न करने पर जुर्माना वसूला और रेड क्रॉस के खाते में जमा करवाया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को कलेक्टर रत्नाकर झा ने भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर मास्क की अनिवार्यता हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में बुधवार को करवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान एसडीएम महेश मंडलोई, तहसीलदार विसेन सिंह ठाकुर, सीएमओ नगर परिषद आर के शुक्ला, अध्यक्ष नगर परिषद पंकज तेकाम, पार्षद रितेश जैन, सुरेंद्र बिहारी शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।