
बछरगांव सचिव दुर्गेश सैयाम निलबित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 दिसंबर 2020, बजाग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बछरगांव में पदस्थ रहे सचिव दुर्गेश सैयाम को जिला पंचायत सीईओ ने वित्तीय अनियमितता के चलते निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश जिला पंचायत सीईओ ने 22 दिसम्बर को जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंच परमेश्वर योजना समेत अन्य निर्माण कार्यो में सरकारी राशि का दुरुपयोग किये जाने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गई थी। जांच में वित्तीय अनियमितता सामने आने पर कार्रवाई की गई है। 48 हजार रु की राशि सचिव से वसूल किये जाने का आदेश पारित किया गया है।