
ब्हालीवाल फाइनल मैच भरवई पड़रिया ने मुड़की को हराया
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 5 जनवरी 2021, आदर्श क्लब नवयुवक मंडल ग्राम भाखामाल, अमरपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय व्हालीवाल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग एक दर्जन टीमों ने भाग लिया।
तीन दिवसीय ब्हालीवाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच भरवई पड़रिया व मुड़की के मध्य खेला गया। जिसमें भरवई पड़रिया की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मुड़की की टीम को शिकस्त देकर प्रतियोगिता अपने नाम किया। प्रतियोगिता में विजेता टीम भरवई पड़रिया को प्रथम पुरस्कार 10001 रुपए नकद व शील्ड एवं उप विजेता मुड़की टीम को द्वितीय पुरस्कार 5001 रूपए नगद व शील्ड वही आयोजन टीम भाखामाल टीम को तृतीय पुरस्कार 2001 रुपए नकद व शील्ड के साथ अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।
स्पर्धा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप धोबी सिंह परस्ते, जी एस ठाकुर, संजय सिंगौर, प्रीति तेकाम, एस एस मरावी, नवल सिंह धुर्वे, राजेंद्र विश्वकर्मा, मनीष गायग्वाल, हेमंत ठाकुर, तोप सिंह मरावी, पीतम दास गायग्वाल, खुमान ठाकुर, गोविंद यादव सहित अनेक गांव के खेल प्रेमी सैकड़ों की तादात में मौजूद रहे।