बाघिन का बढ़ता खतरा देख आई कान्हा नेशनल पार्क की टीम

Listen to this article

जनपथ टुडे 29 नवम्बर दक्षिण समनापुर और पश्चिम करंजिया से लगे रिहायसी क्षेत्राें में पिछले कुछ दिनों से बाघिन का मूवमेंट बना हुआ है। बस्ती के आस-पास लगातार बाघिन के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने बाघिन के रेस्क्यू का निर्णय लिया। इसके लिए कान्हा के विशेषज्ञाें की दस सदस्यीय टीम गुरुवार को डिंडौरी पहुंची। टीम ने बोयहरा के जंगल में पिंजरा स्थापित कर। बाघिन के रेस्क्यू के लिए पिंजरे में शिकार भी रखा है। लगातार घरों के आसपास बाघिन के आने और जानवरों को निशाना बनाने से बाघिन के रेस्क्यू की स्थिति बनी है। पिछले दस दिनों से बाघिन लगातार बस्ती में दाखिल हो रही थी और घरों की दहलीज तक दस्तक दे रही है। इससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को खतरा ज्यादा बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दक्षिण समनापुर वन परिक्षेत्र के रंजरा और बंजरा वन ग्रामों में बाघिन ने आमद दी थी। दो दिनों में यहां बस्ती के अंदर से बछड़े और सुअर का शिकार किया था। इसके बाद शुक्रवार को बाघिन पश्चिम करंजिया रेंज के ठाडपथरा और बोयरहा गांव पहुंच गई थी। यहां भी बाघिन ने घरों के अंदर पहुंच दो बछड़ों का शिकार किया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घरों में बाघिन के आने से ग्रामीण ज्यादा चिंतित हो गए हैं

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000