
कृषि विज्ञान केंद्र जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
जनपद टुडे, डिंडोरी, 22 जुलाई 2021, डिंडोरी कृषि विज्ञान केंद्र में जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्यतः तीन विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें विलेज एक्शन प्लान VAP, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति vwsc, टेस्ट किट FTK के संबंध में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री पी एच ई आर एस डेहरिया एवं एसडीओ विनोद कौशल की उपस्थिति प्रमुख रही। जल जीवन मिशन के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डेहरिया ने बताया कि जल जीवन मिशन के सफल संचालन के लिए समुदाय एवं समितियों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। शुद्ध पेयजल की जरूरत हमारे जीवन की मुख्य जरूरत है। इसके लिए मिशन द्वारा “विलेज एक्शन प्लान बनाना ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्श समिति का गठन करना अनिवार्य है। योजनाओं के क्रियान्वयन में समुदाय द्वारा 5% से लेकर 10% तक अंशदान एवं श्रमदान आवश्यक है। प्रशिक्षण में उपरोक्त विषयों के साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण एवं जल पुनर्भरण की जानकारी भी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान बालमुकुंद परस्ते डीसी पंकज सोनी के अलावा सभी विकास खंडों के BC, NIWCAYD संस्था (ISA) की और से बलवंत रंहगडाले , निलय तिवारी, अनिल पटले तथा सभी विकास खंडों के 12 टीमों के सदस्य उपस्थित रहे।