
राम मंदिर सुंदरकांड का आयोजन जिले में उल्लास
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 अगस्त 2020, अभी अयोध्या में प्रधानमंत्री द्वारा राम मंदिर भूमि पूजन किया जा रहा है। जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है, इसी क्रम में जिला मुख्यालय के राम मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया है, जिसके बाद विशाल भंडारा एवं भाजपा के नेतृत्व में राम प्रेमी सभी आम नागरिक एक रैली में शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा किया जाएगा।
बताया जाता है कि अयोध्या में चल रहे आयोजन के साथ-साथ जिला मुख्यालय के राम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है और आयोजन की तैयारियां है, जिसमें लोग अत्यधिक उत्साह के साथ शामिल हो रहे है।