तहसील बजाग में 54 ग्रामों के आबादी सर्वे हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

Listen to this article

अंतिम तिथि 05 जनवरी 2021

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 30 दिसम्बर 2020, सुश्री सृष्टि देशमुख IAS, तहसीलदार बजाग जिला डिंडौरी ने बताया कि तहसील बजाग के अंतर्गत आबादी सर्वे के संबंध में किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की आपत्ति है तो वह 05 जनवरी 2021 तक या इसके पूर्व सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी अथवा प्राधिकृत अधिकारी बजाग के समक्ष लिखित अथवा व्यक्तिगत रूप से दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। आबादी सर्वे हेतु 54 ग्रामों के नाम जारी किये गए हैं।



जिसमें ग्राम कारोपानी, पिण्डरूखी, बछरगांव, लबेदा माल, सरवाही माल, बम्हनी उर्फ धावा डोंगरी, धनरास माल, सिंगारसती रैयत, चुनपथरी, सुन्हादादर, पंचगांव माल, झिंझरी माल, गुरूमगांव माल, बोंदर माल, पिण्डरूखी माल, मिढली रैयत, घोपतपुर माल, चंदना रैयत, लालपुर माल, दुल्लोपुर, परसवाह, सुनियामार माल, बघरैली सानी, भुरसी माल, गीधा, खरगहना, सुनपुरी माल, खम्हरिया रैयत, सुकुलपुरा माल, बसनिया रैयत, ताला माल, माधोपुर माल, भानपुर माल, सारंगपुर माल, बजाग माल, पथरिया रैयत, गन्नागुडा, खम्हरिया माल, बिलाईखार माल, मनकी रैयत, पिपरिया माल, भुसुण्डा रैयत, पाटन माल, रहंगी रैयत, सैलवार, पहटापकरी रैयत, भिलनिया माल, पकरी रैयत, घोपतपुर रैयत, मानिकपुर रैयत, करौंदी रैयत, चकमी माल, व चकमी रैयत शामिल है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000