
शाहपुर ढाबे पर AIS वर्मा ने मचाया उत्पात – शिकायत की
डिंडोरी – जनपद टुडे, 03.03.2020
डिंडोरी – प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर थाने में पदस्थ ए.एस.आई. वर्मा द्वारा कल रात शराब के नशे में संस्कार ढाबे में घुसकर उत्पात मचाया गया, ढाबे के कर्मचारियों से गाली गलौज की गई और ढाबा बंद करवा देने की धमकी दी गई।
संस्कार ढाबे के संचालक शैलेंद्र जायसवाल ने कल देर रात हुई इस घटना की लिखित शिकायत आज पुलिस अधीक्षक डिंडोरी से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाबा संचालक कल देर रात 12:00 बजे ढाबे पर ही थे और ढाबा बंद होने के बाद ढाबे के कर्मचारी अपना खाना खा रहे थे तभी शाहपुर थाने में पदस्थ ए.एस.आई बंद ढाबे में शराब के नशे में घुस आए और उन्होंने ढाबा संचालक शैलू जायसवाल को गंदी गंदी गालियां दी, साथ ही गांजा शराब बेचने के आरोप में ढाबा बंद करवाये जाने की धमकी भी दी। नशे में धुत्त ए. एस.आई ने ढाबे के बर्तन, खाने का सामान बगैरा भी उठाकर फेंक दिया।
ढाबा संचालक शैलू जायसवाल के साथ ही ढाबे के कर्मचारी संतोष प्रधान, राजेश मरावी और सूरज के तेकाम ने भी घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की हैं।
गौरतलब है कि शाहपुर स्थित संस्कार ढाबे पर जिला मुख्यालय से भी लोग परिवार सहित खाना खाने जाते हैं और लोगों का मानना है कि अच्छी व्यवस्थाओ एवं शांत होने के चलते वे यहां परिवार के साथ भी निश्चिंत होकर जाते हैं, इनको पुलिस द्वारा और अधिक सुरक्षा प्रदान की जाना चाहिए किंतु इसके उल्टा पुलिस द्वारा ही उत्पात मचाने से पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था की छवि खराब हो रही है। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व भी यहां के एक और ढाबे पर इसी तरह की घटना की शिकायत जानकारी में आई थी।