
अंगई पंचायत में हुआ कमाल,बिना कुंआ बनाए डेढ़ लाख का मूल्यांकन कर राशि निकल गई
पानी के लिए परेशान है ग्रामवासी
जनपथ टुडे, डिंडोरी – बजाग, 27 मई 2020, जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत अंगई में सार्वजनिक कूप निर्माण कार्य के नाम पर ग्राम पंचायत में बिना कुंआ बने ही कुंआ के बनने का मूल्यांकन कर दिये जाने की चर्चा है। इस कुंए को जल आपूर्ति के तहत बनाने के लिए सरकार द्वारा योजना बनाई गई थी पर इस पंचायत में सुपत के घर के पास बनाये गये इस कुएं को जेसीबी से खुदाई के लिए 10000रू ग्रामीणों से लिए जाने की भी शिकायत लोग कर रहे है।
ग्राम के निवासी गुलाम ने बताया कि यहां पानी की बहुत समस्या है वे लोग नाले का पानी पी रहे हैं। वहीं पंचायत द्वारा मौके का फायदा उठाकर बिना कुंआ बनाये लगभग डेढ़ लाख का मूल्यांकन किया गया था। जबकि यहां अभी तक कोई कुंआ नहीं बना है जबकि इसका भुगतान का बिल पिछले साल दिसंबर में ही लगा दिया गया है। मूल्यांकन कैसे हुआ बिना कार्य कराए इससे पंचायत में हो रहे खुलेआम भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होता है।
ग्राम पंचायत अंगई में यह पहला मामला नहीं है घटिया शौचालयों के निर्माण के बारे में भी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया था पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। विभागीय गठजोड़ के कारण पंचायत में अनेक घोटाले हो रहे हैं। अधूरे शौचालयों की पूरी राशि पंचायत द्वारा निर्धारित प्रारूप में बिल लगाकर निकाल लिए जाने और शौचालय आज भी अधूरे के अधूरे पड़े होने की चर्चा भी ग्रामवासी करते है।
ग्रामवासियों की मांग है कि पंचायत के जिन कार्यों में अनिमित्ता बरतने की शिकायते होती रही है उन सब की जांच करवा कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावे।
(बजाग से धर्मेन्द्र मानिकपुरी)