
बिना नम्बर के दौड़ रहे वाहनो पर अभियान चलाकर की जायेगी सख़्त कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 दिसंबर 2020, जिला पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्री संजय सिंह ने आज थाना यातायात समेत जिले के सभी थाना प्रभारियों को बिना नम्बर के दौड़ रहे वाहनों पर अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये है। जिसके बाद आज से ही यातायात थाना प्रभारी ने अपने बल को इस दिशा में कार्यवाही करने कहा गया, आज शाम भारत माता चौक में यातायात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालन में कार्यवाही की शुरुआत करते हुए वाहनों की जांच की।
गौरतलब है कि जिले में बढ़ रहे अपराधों में संदिग्ध वाहनों के उपयोग की भी संभावना बहुत हद तक है वहीं ग्रामीण क्षेत्र होने के चलते वाहन विक्रेताओं द्वारा भी नियमविरुद्घ बिना पंजीयन के वाहन बेचे जाते है वहीं बिना पंजीयन के वाहनों का उपयोग खनिज के अवैध कारोबार में भी होने के बहुत से मामले सामने आते है, पुलिस अधीक्षक के उक्त निर्देश पर सख्ती से कार्यवाही से अपराधों पर नियंत्रण की संभावना अधिक होगी।