
क्वॉरेंटाइन सेंटर अमरपुर से दो व्यक्ति भागे, पुलिस ने दबोचा
जनपद टुडे, डिंडोरी – अमरपुर, अप्रैल, 24, 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुर में बनाए गए कवारेंटाइन सेंटर में बाहर से आने वाले लोगों का स्वस्थ परीक्षण कर यहां कवारेंटाइन कर रखा जाता है, जिसमें से कल देर रात दो लोगों के गायब होने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें से दो लोग गायब हो गए थे जो संभवतः सुबह चार बजे सेंटर से भाग गए थे जिसकी खबर पुलिस चौकी को मिलने के बाद चौकी प्रभारी संजय सोनवानी की मुस्तैदी से इन दोनों के मोहनझिर में होने की खबर मिली है और उनको लेने पुलिस बल रवाना हो गया है तब तक उन पर स्थानीय लोग निगरानी रखे हुए है।
पुलिस चौकी,अमरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरेंटइन्सेन्टर से भागे,चंद्रभान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम,मोहनझिर(अमरपुर)जो 020/4/2020 को गाडरवाड़ा,नरसिंहपुर से आया था,और भरत/ध्यान सिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम कढ़ाई शहडोल का है 20/4/2020को नागपुर से आया था। दोनोआज सुबह 25-4-20 को कोरेन्टीन सेंटर से भाग गए है उनका पता लगने पर अमरपुर चौकी प्रभारी सोनवानी प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ने के लिए रवाना हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुर सेंटर पर लगभग 50 व्यक्ति कवारंटाइन किए गए थे, जिनकी देख रेख के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला, पुलिस और शिक्षा विभाग को तैनात किए जाने के प्रशासनिक आदेश भी जारी किए गए थे।