
11 वर्षों से फरार अपराधी गिरफ्तार
गनी खान :
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 दिसंबर 2021, थाना प्रभारी करंजिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार आरोपी प्रमोद उर्फ परमेश मरावी पिता चमर सिंह मरावी उम्र 32 वर्ष निवासी सेनगुड़ा, जो बलात्कार का अपराधी है। जिसके विरुद्ध थाना करंजिया में अपराध क्रमांक 6/10 धारा 366 ,363 ,376, 506 का अपराध पंजीबद्ध तथा आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था और वह लगातार फरार चल रहा था।
वारंटी तामिली अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आरोपी को गिरफ्तार करने सक्रिय मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपी को दबोचा लिया गया । 11 वर्षों से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक गणपत सिंह धुर्वे, आरक्षक सत्यनारायण पटेल, आरक्षक उमेश मार्को एवं रुकमन धुर्वे द्वारा सराहनीयकार्य किया गया।