
विद्युत सुधार के लिए नगर को मिली सौगात
जनपद टुडे,डिंडोरी, 1 सितम्बर 2020, नगर परिषद डिंडौरी द्वारा 31 अगस्त को विद्युत सुधार कार्य हेतु हाइड्रोलिक सिस्टम युक्त वाहन नगर परिषद डिंडोरी ने नगर वासियों को विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण तथा नगर में प्रकाश की व्यापक व्यवस्था को देखते हुए महानगर जैसी सुविधा प्रदान की गई है। गौरतलब है कि नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम उपाध्यक्ष तथा पार्षद द्वारा नया वाहन न खरीदते हुए अनुपयोगी वाहन की मरम्मत और सुधार करवा कर जहां एक ओर लाखों रुपए खर्च होने से बचाया है, वही नगर क्षेत्र अंतर्गत आ रही विद्युत संबंधी दिक्कतों को दूर करने का एक अभिनव प्रयास किया गया है। गौरतलब है कि अब एक नगर परिषद के पास साधन उपलब्ध नहीं होने से कई बार परेशानी होती थी और परिषद द्वारा विद्युत मण्डल का वाहन उपयोग हेतु मांगना होता था जिसकी उपलब्धता न होने से कार्य समय पर नहीं हो पाता था जिसके चलते नगर परिषद ने एक कण्डम पड़े वाहन को सुधार करवा कर आधुनिक तकनीक से व्यवस्था की गई है।