प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक में कोरोना टीकाकरण अभियान
.
अमरकंटक से सोमू दुबे :-
जनपथ टुडे, अमरकंटक, 17 मार्च 2021, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना का टीकाकरण अभियान किया जा रहा है। यह अभियान शनिवार से शुरू किया गया है अब तक लगभग डेढ़ सौ व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। फिलहाल 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार अनुसार टीका सभी उम्र के व्यक्तियों को लगाया जाएगा वही जनजागरूक होकर अधिक से अधिक मात्रा में टीका लगवाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच रहे है।
.
इस अभियान के मंडल प्रभारी व नगर पंचायत अमरकंटक के उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी के द्वारा जनता को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उनका कहना है अमरकंटक में हमारा प्रयास है कि एक भी व्यक्ति बिना टीका के न रहे। भारत में फैले इस संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए जो भी प्रयास होगा वह हम सब मिलकर करेंगे। वहीं अमरकंटक स्वास्थ्य विभाग से वेरीफिकेशन कक्ष में भारती बैगा , कुमारी संतोषी धुर्वे, प्रतीक्षालय कक्ष में विनिता राजोरिया, कुमारी संजू रानी(सी एच ओ), संतोषी(आशा कार्यकर्ता) ज्योति राठौर (आशा कार्यकर्ता) टीकाकरण कक्ष में कृष्णा परस्ते (ANM), संगीता कुशराम (ANM), निरीक्षण कक्ष में डॉक्टर दीपक पटेल (आयुष चिकित्सक), मानमती श्याम (ANM) भानमती टंडिया (ANM), अर्पिता डागोर (सी एच ओ) के द्वारा कोरोना टीकाकरण का कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ किया जा रहा है। स्वास्थ विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सभी सराहना कर रहे है।
.