
शबरी जयंती पर आदिवासी सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 24.02.2020
40 साल के डिंडोरी से नाते का जिक्र किया नाथ ने
डिंडोरी – प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शबरी जयंती एवं आदिवासी सम्मेलन में शिरकत की हैलीपेड से कार द्वारा आयोजन स्थल पहुंचे श्री कमलनाथ ने कार से निकलकर आमजन का अभिवादन किया।
बैगा जैकेट तीर कमान भेंट किया गया
सभा स्थल पर उनका स्वागत प्रभारी मंत्री तरुण भनोट, कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम, विधायक शाहपुरा भूपेंद्र मरावी, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर उन्हें बैगा जैकेट पहनाई गई व आदिवासियों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले धनुष वान भी उन्हें भेंट किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।
वर्षों पुराना संबंध याद किया
40 साल पुराना संबंध है जिले से मुख्यमंत्री ने डिंडोरी से अपने उस 40 वर्ष पुराने नाते का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जब सुंदरलाल जी के साथ ब्लॉकों में घूमता था और जिले को बहुत घुमा और जाना समझा है पर दुख है आज भी आदिवासी ने अपना मुंह चलानानहीं सीखा। उन्होंने कहा हम संकल्प ले आज की हमारी जो महान आदिवासी संस्कृति है उसे नई पीढ़ी भी संभाल कर रखेगी इसे अपनाआएगी।
मुख्यमंत्री ने 14 माह पुरानी अपनी सरकार के कार्यों का बयान करते हुए अपनी चुनौतियों की बात कहीं।
ओमकार मरकाम :-
कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने कहा साहब जब हम पढ़ते थे तब डिंडोरी को गोद ले लिए थे, और अब कमलनाथ जी को मौका मिला है अब हमें कुछ मांगने की जरूरत नहीं है वे खुद ही देने वाले हैं।
प्रभारी मंत्री ने की अपर नर्मदा परियोजना की बात:-
जिले के प्रभारी मंत्री तरुण भनोट ने उपर नर्मदा परियोजना शुरू किए जाने और इससे विकास के नए अवसरों की बात कही इसके शीघ् शुरू होने की जानकारी लोगो को दी।
नहीं की कोई घोषणा
मुख्यमंत्री के बड़े अरसे बाद आगमन पर जिले के लोगो को बड़ी घोषणाओं की आशा थी पर मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में घोषणा करने की बजाय काम कर के दिखाने की बात कही|उन्होंने कहा कि मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं जो सिर्फ घोषणाएं करता हो। आपको याद होगा शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए कई घोषणाएं की थी। उनकी योजनाएं जनता तक पहुंचना तो दूर, शुरू भी नहीं हो पाई। मुझे घोषणा पर नहीं, बल्कि काम पर विश्वास है। घोषणाओं से पूरा प्रदेश परेशान है।