
उमरिया में सहकारी समिति प्रबंधक पर EOW की कार्यवाही करोड़ों की संपत्ति मिली
जनपथ टुडे, उमरिया, कल सहकारी समिति प्रबंधक के घर पर ई ओ डब्लयू की कार्यवाही में करोड़ों की संपत्ति मिली। उमरिया में प्रबंधक के घर से दो लाख से ज्यादा का कैश, 5.30 लाख की ज्वेलरी, दो बाइक, ₹800000 मूल्य की एक आर्टिका कार व कई जमीनों के दस्तावेज जप्त किए गए हैं। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने सहकारी समिति सिगड़ी के प्रबंधक राम सुमन गुप्ता के पतौर स्थित घर में धनतेरस की सुबह छापा मारा।
अलग-अलग खातों में ₹550000 जमा होने की जानकारी मिली है एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जांच में और कई गुना ज्यादा राशि के और संपत्ति की जानकारी मिलने की उम्मीद है।