
रामघाट माता श्री आश्रम में आयोजित हुआ मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम
बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुषों को बाटी गई मच्छरदानिया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 मई 2022,0(प्रकाश मिश्रा) गरीबों की सेवा और जरूरतमंदों के प्रति परोपकार का भाव रखने वाले माता श्री आश्रम रामघाट लक्ष्मण मड़वा के संचालक और सेवकों ने ग्रामीणजनों को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए मच्छरदानी का वितरण आश्रम के मंदिर प्रांगण में किया ।
मां नर्मदा के पावन तट पर स्थित रामघाट में माता श्री आश्रम के सेवादारों के द्वारा जनकल्याण के लिए लगातार वस्त्र दान, अनाज दान बर्तन दान के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन प्रतिमाह किया जाता है। इसी कड़ी में 16 मई को मच्छरदानी वितरण का कार्यक्रम आश्रम के संचालक मंडल के द्वारा मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया।
आश्रम के मुख्य सेवादार और संचालक संदीप सोनी ने बताया कि माता श्री की स्मृति में उनके आशीर्वाद से उनके बताए मार्गो पर चलते हुए जरूरतमंद लोगों की सेवा का अवसर इस आश्रम के माध्यम से उन्हें प्राप्त हो रहा है। आश्रम में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए जरूरतमंद लोगों को यथासमय, यथाशक्ति के अनुसार सामग्रियों का वितरण सतत किया जाता है और यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।
मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम में ग्राम डांड बिछिया, कोहका, घानाघाट, रूसा, लूटगांव, उदरी सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने एवं सफल बनाने में आश्रम के सेवक गणेश गवले, धरम सिंह राजपूत, मुरली यादव, परमेश बिलागर एवं आश्रम के संत गोपाल बाबा जी एवं पुतारा माता जी का योगदान विशेष रहा।