
लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता हलकान
सत्यम राय :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 सितम्बर 2020, समनापुर मुख्यालय में बम्हनी रोड में LOW वोल्टेज की समस्या उपभोक्ताओं के लिये सरदर्द साबित हो रही है।
पिछले लंबे समय से इस समस्या को झेल रहे लोगो ने अनेको दफा इस बाबद शिकायत भी विधुत कंपनी मे दर्ज करवाई है, यहां तक की विद्युत विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायतें की गई है, लेकिन नतीजा सिफर रहा है। हालात यह है कि दिन में भी कूलर, पंखे,पानी की मोटर नहीं चल पा रही जिसके चलते रहवासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है।इस एरिया में सिंगल फेस लाइन है जो कि लगभग 30 से 35 वर्ष पुरानी हो चुकी, उस समय में रहवासी कम थे तो वोल्टेज की समस्या नहीं थी आज रहवासी बढ़ते जा रहे हैं तो वोल्टेज की समस्या भी बढ़ती जा रही।