
आदिरंग नाटय समिति ने टीकाकरण महाअभियान का रैली निकालकर किया प्रचार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 अगस्त 2021, आदिरंग नाटय समिति डिंडौरी की टीम के द्वारा 25 व 26 टीकाकरण महाअभियान के तहत डिंडौरी नगर के वार्डों में घर घर जाकर टीकाकरण करवाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही मास्क लगाना औऱ दो गज की दूरी बनाए रखने लोगों को जागरूक किया गया और कोविड 19 से सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। साथ ही स्लोगन व गीत के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया गया।
इस दौरान आदिरँग की निर्देशिका, वन्दना मानिकपुरी, पूनम सोनी, राहुल पराशर ,सत्यम मानिकपुरी, खेमराज कुशराम ,ललित श्याम, रवि राजपूत, सुशील धुर्वे, रोहित कुशराम, ओमप्रकाश धुर्वे एवँ आदिरँग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।