
आग में जल कर घर की सामग्री और पालतू जानवर स्वाहा
गरीब मजदूर परिवार पर संकट
जनपथ टुडे, 2 फरवरी 2021, डिण्डोरी कोतवाली अंतर्गत ग्राम कारोपानी में एक कच्चे मकान में आग लगने से गृहस्थी के समान सहित पालतू जानवर जिंदा जलने की जानकारी प्राप्त हुई है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में रखी सभी सामग्री जल कर राख में तब्दील हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कारोपानी ग्राम में कल देर रात कच्चे मकान में आग लगने से घर गृहस्थी का समान,अनाज,पैसे सहित पालतू जानवर भी जिंदा जल कर राख हो गए है। जानकारी के अनुसार देर रात घर मे अचनाक आग लग गई जिसे आस पास रहने वाले लोगों के द्वारा बुझाने के प्रयास किए गए लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी तब तक घर मे रखा सामान और घर मे बंधे पालतू जानवर गाय,बकरी जिंदा जल गए। बताया जाता है कि उक्त परिवार मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है, घटना के बाद गरीब परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है।