
जिला कलेक्ट्रेट में केंटीन नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित, अंतिम तिथि 03 मार्च
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 26 फरवरी, 2021, अपर कलेक्टर डिंडौरी श्रीमति मिनिषा भगवती पाण्डेय ने बताया कि संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में नवनिर्मित केंटीन नीलामी हेतु निविदा एक वर्ष के लिए नीलाम की जानी है। इच्छुक व्यक्ति नीलामी में भाग ले सकते हैं। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 03 मार्च 2021 समय दोपहर 2ः00 बजे तक है। निविदा उसी दिन सायंकाल 4ः00 बजे खोली जायेगी।