
जनपद पंचायत सीईओ को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
जनपथ टुडे, नरसिंहपुर, 10 मार्च 2021, जनपद पंचायत सीईओ को रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने किया गिरफ्तार।
.
जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत सीईओ रविंद्र गुप्ता की तरफ से बरमान मेले में सीसीटीवी के लंबित भुगतान के लिए काफी समय से परेशान अनुज कुमार की फर्म से 25 हजार मांगे गए थे। लोकायुक्त डीएसपी की अगुवाई वाली टीम ने 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते जनपद पंचायत सीईओ को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि 25 हजार रुपए मांगी गई थी, जिसकी 10000 रुपए की पहली किस्त पहले दी जा चुकी थी। जबकि दूसरी किस्त आज दी जानी थी लेकिन आज दूसरी किस्त लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।