महिला कर्मचारी की ब्लैकमेलिंग से परेशान व्यापारी ने एफआइआर कराई

Listen to this article

जनपथ टुडे, इंदौर, 16 मार्च 2021, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के हीरानगर थाना पुलिस ने 53 वर्षीय नमकीन कारोबारी मनोज पुत्र चंदनमल जैन की शिकायत पर सरोज बाई पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। आरोपी महिला झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की मांग कर रही थी। कारोबारी को अगवा कर हाथ पैर तोड़वाने की धमकी भी देती थी।

पुलिस के मुताबिक गौरीनगर निवासी मनोज जैन का शंकर नमकीन के नाम से कारखाना है। उनसे रिपोर्ट लिखवाई कि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान कुछ कर्मचारियों को हटाना पड़ गया। कारखाना शुरू होने पर दोबारा रखने का बोला गया था, सब कर्मचारी उनकी बात सहमत हो गए लेकिन सरोज बाई धमकाने लगी।

लॉकडाउन अवधि के दौरान चार हजार पांच सौ रुपए महीना नहीं दिए तो उसके खिलाफ झूठी शिकायत करेगी। अपराधिक प्रकरण में फंसा कर उसे बदनाम कर देगी। आरोपित महिला ने उससे रुपए ऐंठ लिए और धमकाने लगी। परेशान होकर जैन ने डीआईजी मनीष कपूरिया को शिकायत कर सोमवार रात प्रकरण दर्ज करवा दिया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000