
ग्राम झाँखी में संचालित क्रेशरों को बंद कराने की मांग
ग्रामीणों ने जनसुनवाई में लगाई गुहार
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 1 फरवरी 2022, विकासखंड समनापुर के अन्तर्गत ग्राम झाँखी में संचालित क्रेशरों को बंद कराने की मांग करते हुए ग्राम झाँखी के निवासी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जनसुनवाई में आवेदन दिया, जिसके अनुसार झाँखी में स्थापित क्रेशर जी.आर.टी.सी. के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इनके द्वारा पत्थर निकालने हेतु होल बनाकर ब्लास्टिंग की जाती है। जिस जगह से पत्थर निकाल रहे हैं वहां लगभग 40-50 मीटर खाई बन गई है, जहां पर दो व्यक्ति अपनी जान पहले गवां चुके हैं। इसके बाद भी इनके द्वारा लगातार ब्लास्टिंग की जा रही है। ब्लास्टिंग के वक्त पूरा गांव धमाके से हिल जाता है। परिणाम स्वरुप जो प्रधानमंत्री आवास एवं निजी आवास बने है उनकी दीवालों में दरारें आ गई है। हैडपंप तथा कुंओं का जलस्रोत भी नीचे चला गया है, ग्राम में नलजल योजना अन्तर्गत जो बोर किया गया है भविष्य में उनके जलस्रोत में भी असर पड़ सकता है।
वहीं स्टोन क्रेसर संचालक ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन में पंचायत की अनुमति लिये बिना नाजायज ढंग से अतिक्रमण कर अपना क्रेशर चला रहा है, जो अनुचित है। आसपास के जो किसानों की जमीन है वहां खेती करना नामुमकिन है क्योंकि बारीक डस्ट के कारण वायु प्रदूषित होती है एवं उड़कर खेतों में बिछ जाती है।जिसके कारण बोई गई फसल भी प्रभावित होती है और उस जगह पर हमारे मवेशियों के लिये चारा भी नहीं हो पाता है। इन फ क्रेशरों से गरीब मजदूरों को भी किसी प्रकार की मजदूरी नहीं मिल पाती, क्योंकि पूरा काम मशीनों द्वारा होता है। अतः निवेदन है कि उचित कार्यवाही कर रहवासी क्षेत्र से क्रेशर की हटवाने की कार्यवाही की जावे।