
काशी मरावी बने प्रदेश संगठन सचिव
जनपथ टुडे डिंडोरी 17 जनवरी मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमंग सिंगार ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी में डिंडोरी जिला के युवा लोकप्रिय आदिवासी नेता एडवोकेट काशी मरावी को संगठन सचिव का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है और आदिवासी राजनीति की मुख्य धारा में लाते हुए मध्य प्रदेश विकास परिषद के कार्यक्रम और योजनाओं को समाज के अंदर प्रचार प्रसार करने परिषद की भूमिका को विस्तारित कर जागरूकता लाने के लिए उद्देश्य से एड.काशी मरावी जी को यह दायित्व दिया गया है
काशी मरावी एक सफल अधिवक्ता होने के साथ-साथ संपूर्ण क्षेत्र के लोकप्रिय आदिवासी नेता है क्षेत्र और समाज में उनका गहरा जनाधार रखने वाले है और वे जिला अधिवक्ता संघ डिंडोरी के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं तथा निरंतर आदिवासी समाज के लिए संवैधानिक और कानूनी अधिकारों को दिलाने में संघर्ष करते रहते हैं और पूरे क्षेत्र में उनका गहरा जनाधार है वह पिछले कई वर्षों से सामाजिक सेवाओं में सक्रिय है और निरंतर विधिक सेवाएं भी अपनी टीम के साथ उपलब्ध कराते रहते हैं एडवोकेट काशी मरावी जी के इस महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए अधिवक्ता संघ ने कांग्रेस जनों ने एंव उनके सभी मित्रों ने शुभकामनाएं दी है।