
उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण हेतु लगेंगे शिविर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अप्रैल 2022, शहपुरा, जिले के शहपुरा अनुविभागीय क्षेत्र में उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण के लिए गांव गांव शिविर लगाए जाएंगे। SDM काजल जावला ने बताया कि शिविर में जिन्हें उज्जवला गैस कनेक्शन नहीं मिला है वे अपनी जानकारी दे सकते हैं। शिविर लगने के लिए अलग अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं।
बताया गया कि बरगांव माल और मेहंदवानी जनपद के ग्राम राई में 21 अप्रैल को शिविर लगेगा। इसी तरह 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर शहपुरा, 23 अप्रैल को ग्राम पलकी, 25 को बाकी माल, 26 को दुल्लोपुर, 27 को मगरटगर, 28 को संग्रामपुर, 29 को राखीमाल, 30 अप्रैल को रावनकुंड में शिविर लगेगा। इसी तरह मेहंदवानी जनपद के ग्राम ददरगांव में 22 अप्रैल, मटियारी में 23, भोड़ासाज में 24 को शिविर लगेगा। इन शिविर में रोजगार सहायक, सचिव व कोटवारों को सहयोग देने के निर्देश दिए गए है सभी ऐसे हितग्राही जिन्हें गैस कनेक्शन नही मिला है शिविर में पहुच अपना KYC करवाए और योजना का लाभ ले।