
अवैध शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार
फरार आरोपी को तलाश रही है पुलिस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 सितंबर 2020, अवैध शराब मादक पदार्थों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के निर्देशन में दिनांक 20 सितम्बर 2020 की दरमियानी रात्रि को मुखबिर की सूचना पर वाहन क्रमांक एमपी 52 TA 0579 अवैध रूप से शराब लेकर घानामार तरफ से डिंडोरी की ओर आने की सूचना पर थाना प्रभारी सीके सिरामे, स.उ. नि. मुकेश बैरागी थाना यातायात, आरक्षक हरनाम सिंह, केके श्रीवास, नितेश दुबे, देवेंद्र पटले, विकास सूर्या, गोविंद चौरे, सुरेंद्र झारिया, विजय चालक आरक्षक मनोज कुंजाम ने मुड़की तिराहे पर उक्त वाहन को बैरिकेड लगाकर घेराबंदी कर रोका, वाहन चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम तुलसीराम भवेदी पिता रामलाल भवेदी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम देवरा का होना बताया, कंडक्टर तरफ से बैठा एक अन्य आरोपी दरवाजा खोल कर मौके से फरार हो गया।
वाहन की तलाशी लेने पर लगभग 1.30 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब मिली तथा मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर अन्य फरार आरोपीयो तलाश में दबिश दी गई तब आरोपी देवी उर्फ देवेंद्र धुर्वे को नर्मदा गंज से गिरफ्तार किया गया मामले में एक अन्य आरोपी को फरार बताया जाता है। प्रकरण में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।