पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक निर्णय : नरेंद्र राजपूत

Listen to this article

भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अगस्त 2021, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग की चिंता करते हुए पूर्व में पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया और अब देश में मेडिकल शिक्षा को लेकर केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2021 में अंडर ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए अखिल भारतीय कोटा योजना के तहत ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाएगा। अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10% आरक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया है जो की एक ऐतिहासिक निर्णय है जिसका सभी क्षेत्रों में स्वागत किया जा रहा है।

वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया ने कहा है कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से स्नातक और स्नातकोत्तर मेडिकल व डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारती कोटा योजना अन्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को आरक्षण प्रदान करने के ऐतिहासिक फैसले की सराहना की जा रही है। जिला उपाध्यक्ष महेश पाराशर ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को उचित स्थान दिलाने में भारतीय जनता पार्टी की महती भूमिका रही है। वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा जो आरक्षण की व्यवस्था देते हुए निर्णय लिया गया है मै उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। वही नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज विश्व में देश की अलग पहचान बनाई है। उनके नेतृत्व में देश के हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। चाहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो या उज्जवला योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं।

जिला महामंत्री अवध राज बिलैया ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण से हर साल हजारों की संख्या में युवाओं को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे और हमारे देश में सामाजिक न्याय का एक नया उदाहरण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सुशील राय, राजेश्वर साहू, नंदू बर्मन आदि ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे युवाओं के भविष्य के लिए उचित निर्णय बताया और प्रधानमंत्री मोदी व भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

मंच संचालन जिला महामंत्री पंकज सिंह तेकाम व आभार जिला मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी ने व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री राजेंद्र पाठक, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शरमन सिंह ठाकुर, आईटी सेल प्रभारी पवन शर्मा, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, हेमसिंह राजपूत, अजय साहू , घनश्याम साहू, जयप्रकाश साहू, लोचन यादव, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, अविनाश छावड़ा, रामानुज राव, मोहन सिंह राठौर सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के संवाददाता और पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000