
अवैध रेत खनन में वंशिका कंपनी का जीएम गिरफ्तार, जेल भेजा गया
जनपथ टुडे, शहडोल, 19 सितंबर 2021, सोन नदी स्थित पौड़ी रेत खदान में अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में पुलिस ने ठेका कंपनी वंशिका के जीएम अजीत सिंह जादौन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद जादौन को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वंशिका के फरार चल रहे मैनेजर अमन खान की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। एसपी ने अमन की गिरफ्तारी पर 5000 रू. का इनाम भी घोषित किया है।
इधर शनिवार को पुलिस को आरटीओ से जप्त वाहनों के सत्यापन की रिपोर्ट भी मिल गई है। अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे अधिकतर वाहन रीवा, सीधी और शहडोल आरटीओ में पंजीकृत है। एसपी गोस्वामी ने बताया कि जप्त वाहनों को राजसात करने का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा गया है।
गौरतलब है कि 11 और 12 सितंबर को पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की लगातार 20 घंटे चली कार्रवाई के दौरान एक-एक पोकलेन मशीन और मोटर वोट सहित एक चार पहिया वाहन और 35 हाईवा जप्त किए थे।
कूट रचना कर अवैध रेत को बनाने थे वैध
छापामार कार्रवाई के दौरान पतासाजी से पुलिस व प्रशासन को साक्ष्य मिले थे जिस से प्रमाणित होता था कि जिले की रेत खदानों के समूह का ठेका लेने वाले वंशिका कंस्ट्रक्शन के जीएम तथा मैनेजर छल पूर्वक कूट रचना कर अवैध रेत को वैध बनाते थे। इनके द्वारा व्यापक पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन परिवहन और भंडारण किया गया वंशिका के जीएम जादौन सहित मैनेजर व जप्त वाहन मालिकों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा व खनिज अधिनियम तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।