
विद्युत पोल टूटकर गिरा, दो कर्मी घायल
रूपेश सारीवान :-
तार टूटने से एक बैल की करेंट लगने से हुई मौत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जुलाई 2021, गोपालपुर मे बिजली का तार टूट कर गिरने से करेंट लगने एक बैल की मौत हो गई है। विभाग को जानकारी मिलते ही विद्युत सुधार कार्य करने गोपेन्द्र, झनकी और गुलाब धुर्वे ड्राइवर घटना स्थल पर पहुचे और टूटे हुए तार को जोड़ने के लिए जैसे ही विद्युत पोल पर चढ़े और कार्य शुरू कर ही रहे थे कि नीचे से बिजली का पोल टूट के गिर पड़ा और दोनों विद्युतकर्मी नीचे आ गिरे, जिनको गंभीर चोटे आई है।
गोपेन्द्र और गुलाब दोनों ही विद्युत विभाग के कर्मियों को काफी चोटे आई हैं। जिस स्थल पर घटना घटी वहां कच्ची मिट्टी होने से बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा पोल के ऊपर से, पोल सहित गिरने से दोनों कर्मियों को गंभीर चोटे आ सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। दुघर्टना में घायल दोनों कर्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार स्वास्थ केंद्र भेजा गया है।