
जिला पंचायत सीईओ ने कलेक्टर कार्यालय में किया ध्वजारोहण
जिलें में स्वतंत्रता दिवस सादगीपूर्वक मनाया गया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 15 अगस्त 2020, स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व गरिमामय एवं सादगीपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली व सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। राज्यशासन द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखकर 74वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी ने इस अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के बाद सभी ने भोपाल से प्रसारित मुख्यमंत्री का प्रदेशवासियों के लिए संबोधन का लाईव टेलीकास्ट देखा और सुना।
कलेक्ट्रेट सहित जिले के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों व संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की गाईडलाईन का पालन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर हेण्ड सेनेटाईजर, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कडाई से पालन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में वन संरक्षक डिंडौरी, अपर कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, तहसीलदार डिंडौरी, नायब तहसीलदार डिंडौरी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।