
कोरोना के बचाव के निर्देशों का गांव गांव में हो रहा पालन
उचित मूल्य की दुकानों पर भीड़ इकटठा होने रोकने के उपाय
जनपथ टुडे, डिंडोरी मार्च,30,2020, जिले में कोरोना के संक्रमण से बचाव के सभी निर्देशों का पालन करने शासकीय अमला पूरी तरह मुस्तैद है।
ग्रामीणजन भी बचाव के उपाय और शासन द्वारा जारी निर्देशों को समझ और पालन कर रहे है। ऐसा ही शासकीय मूल्य की दुकानों में भी किया जा रहा है जहां लोगो को भीड़ लगाने से रोकने और एक मीटर की दूरी बनाने हेतु चुने से गोल बनाए गए है जिनपर ही लोग सामग्री लेने खड़े होते है, ऐसा ही देखने मिला अमरपुर ब्लाक के ग्राम खुददुरपानी में जहां उचित मूल्य की दुकान पर और उसके आस पास जमा लोग आपस में दूरी बनाए रखने एतिहात बरत ते देखे गए।