
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने पीडियाट्रिक आईसीयू का किया लोकार्पण

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 21 जनवरी 2022, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय डिंडौरी में 44 लाख 76 हजार की लागत से निर्माण किये गए दस बिस्तरीय पीडियाट्रिक आईसीयू का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए यह व्यवस्था मददगार साबित होगी। इससे डिंडौरी जिले के निवासियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने इसके बाद पीडियाट्रिक आईसीयू का अवलोकन किया।
[caption id="attachment_34036" align="aligncenter" width="1024"]
इस अवसर पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला, डाॅ. सुनील जैन, अवधराज बिलैया सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।