
शहपुरा में दिन दहाड़े 2 लाख रुपयों की लूट
बैंक के पास होटल से शिक्षक के रुपए हुए गायब
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अक्टूबर 2021, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शहपुरा शाखा से रुपए निकलवाने के बाद हेतराम साहू पिता फत्ते साहू बैंक के पास ही एक दुकान पर चाय नाश्ता करने लगे इसी बीच मोटर सायकिल में टंगा उनका बैग जिसमें 1.83 लाख रुपए बताए जाते है अज्ञात लुटेरे ले उड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेतराम साहू, माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा के शिक्षक और शहपुरा में ही निवास करते है, अपने बैंक खाते से राशि आहरित की थी। अज्ञात लुटेरे पैसों से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही शहपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है। सीसी टीवी फुटेज और नगर से बाहर जाने वाले रास्तों पर नज़र रखी जा रही है। पुलिस के अनुसार हेतराम साहू पिता फत्ते साहू निवासी शहपुरा माध्यमिक शाला बरखेड़ा में पदस्थ है जो कि स्टेट बैंक शहपुरा अपने खाते से पैसा निकाला और बैंक के बाजू में ही होटल में रुके जहाँ से दो अज्ञात बाइक सवार जो कि पहले से घात लगा कर बैठे थे, होटल में नास्ता कर रहे टीचर का थैला ले उड़े, पुलिस के अनुसार थैला में एक लाख तेरासी हजार रुपए थे।