
आज ” KORONA NIL” राहत भरी खबर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 सितम्बर 2020, आज जिले के लिए कोरोना से जुड़ी राहत भरी खबर यह है कि स्वास्थ्य विभाग से सभी विकासखंडों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कहीं भी कोई पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है और आज जिला korona nil रहा।
कल तक कुल संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 478 थी जिसमे से 358 लोग डिस्चार्ज हो चुके है और अब 120 एक्टिव केस है जिसमें से 8 लोगो का उपचार जिले के बाहर चल रहा है और जिले में कुल 112 एक्टिव केस है। प्राप्तआजानकारी के अनुसार आजशाम तक की गई जिले में जांच का परिणाम शाम तक निल है। वहीं ICMR जबलपुर, लगभग 250 सैंपल जांच हेतु भेजे गए है जिनकी रिपोर्ट देर रात तक आ सकती है, फिलहाल आज दिन भर की जानकारी राहत देने वाली है।