
टीकाकरण महाअभियान में शाम तक हुआ 11 हजार लोगों का वैक्सीनेशन
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 10 नवंबर 2021, कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के दौरान 10 नवंबर दिन बुधवार को जिले में शाम 5ः00 बजे तक 11 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका था। शाम 5ः00 बजे तक जिले को प्राप्त लक्ष्य के मुकाबले 41.20 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका था। टीकाकरण महाअभियान के प्रथम दिवस 10 नवंबर के लिए जिले में 26 हजार 700 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। बुधवार को प्रातः 9ः00 बजे से टीकाकरण प्रारंभ किया गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मोबाईल टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
महाअभियान में युवा वर्ग के साथ-साथ बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन भी शामिल हुए और उत्साह दिखाते हुए सभी ने अपना टीकाकरण कराया है।