
आज एक और पॉजिटिव केस मिला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 अगस्त 2020, आज दोपहर 9 केस पॉजिटिव पाए जाने के बाद, शाम को एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिला चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीपीएम विक्रम सिंह बताया कि शहपुरा विकासखंड के ग्राम कालीगटहरी का 17 वर्षीय युवक, 21 अगस्त को सागर से आया था जिसका सेंपल जांच हेतु भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है। उक्त व्यक्ति का सेंपल लेने के बाद कोरंटाइन सेंटर में रखा गया था।
आज पॉजिटिव पाए गए दस लोगो के बाद जिले में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 125 हो गई है। अब तक 100 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है आज की स्थिति में जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 25 है जिनका उपचार जारी है।