
कांग्रेस के बागी विधायकों ने सरकार से जान का खतरा बताया
सिंधिया समर्थक माने जा रहे सभी 22 विधायकों सुरक्षा मांगी है।
विधायकों ने कहा- जब CRPF सुरक्षा नहीं दी जाती, तब नहीं लौटेंगे
कल विधानसभा में सरकार का फ्लोर टेस्ट, भाजपा-कांग्रेस ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया
जनपथ टुडे, मार्च,15, 2020,
भोपाल. बेंगलुरु में ठहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने रविवार सुबह एक नया वीडियो जारी कर जान को खतरा बताया है। विधायकों ने वीडियो में कहा कि उन्होंने अपने इस्तीफा दे दिए हैं। सभी भोपाल आना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जाए। सभी ने कांग्रेस सरकार से खुद को खतरा बताया है। विधायकों का तर्क है कि जब सिंधियाजी पर भोपाल में हमला किया जा सकता है तो हमें भी खतरा है।
विधायकों ने कहा कि हम अपनी स्वेच्छा से यहां आए हुए हैं। किसी ने हमें बंधक नहीं बनाया है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संभावना है कि हमें विधानसभा स्पीकर से मिलने नहीं दिया जाए। विधायकों ने यह भी कहा कि अगर परिजन द्वारा कोई शिकायत की जाए तो उसे अमान्य कर दिया जाए।
कांग्रेस ने कहा- विधायकों से जबरदस्ती वीडियो बनवाए जा रहे
इधर, कांग्रेस के प्रवक्ता जफर ने वीडियो की विश्वसनीयता पर सवाल किए हैं। उन्होंने इमरती देवी का एक वीडियो जारी किया है। इसमें फुसफुसाने की आवाज आ रही है। कांग्रेस का कहना है कि ये वीडियो विधायकों से जबरदस्ती बनवाए जा रहे हैं।
बेंगलुरु में ठहरे 22 विधायकों ने विधानसभा स्पीकर को अपने इस्तीफे भेजे हैं। इनमें से 6 विधायकों की सदस्यता शनिवार शाम को विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने समाप्त कर दी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल पहले ही तुलसीराम सिलावट, महेंद्र सिंह चौहान, डॉ. प्रभुराम चौधरी, इमरती देवी, गोविंद सिंह और प्रद्युम्न सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर चुके हैं।