
कलेक्टोरेट चौराहे पर फब्बारा होगे शुरू, चल रहा है सुधार
तैयारी में जुटा परिषद का अमला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 जुलाई 2021, जिला मुख्यालय के इकलौते फाउंटेन पार्क कलेक्ट्रेट चौराहै में एक बार फिर आम जनता को फव्वारे का आनंद लेते हुए देखा जा सकेगा। दरअसल कलेक्ट्रेट चौराहे में स्थित पार्क में लगा फाउंटेन विगत काफी समय से बंद पड़ा है और देखरेख के अभाव में जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच चुका है। एक बार फिर अब फब्बारे के प्रारंभ होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
काफी दिनों से आम जनता के द्वारा की जा रही मांग पर नगर परिषद ने पार्क स्थित फब्बारे को पुनः चालू करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए आज नगर परिषद का अमला पार्क की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। बहरहाल नगर परिषद की इस पहल से पार्क में एक बार पर रौनक वापस लौट सकती है ।
पार्क के समीप है वीरांगना रानी दुर्गावती का स्मारक
कलेक्ट्रेट चौराहा में स्थित पार्क के समीप वीरांगना रानी दुर्गावती का स्मारक स्थल भी है। जिसके आसपास भी नियमित सफाई न होने के कारण गंदगी फैली हुई है। बरसाती पेड़ पौधे पार्क के चारों तरफ फैल गए हैं जिनकी साफ-सफाई भी नियमित होना जरूरी है।