
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किसानों की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 दिसंबर 2020, देश भर के किसानों द्वारा दिल्ली में सरकार के किसान विरोधी बिल के विरोध में दिए जा रहे धरने व आज के देश व्यापी बन्द का समर्थन करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की जिला इकाई ने किसानों के समर्थन में एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सौंपा।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह मार्को के नेतृत्व में जिले भर से आए किसानों और उनके समर्थन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और फिर किसान हित की मांगों को रखते हुए वर्तमान के तीन कृषि बिलों को निरस्त करने का अनुरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।