
जनपद पंचायत डिंडोरी में आयोजित हुआ नवनियुक्त सरपंचों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
जनपद पंचायत के विभागीय अधिकारियों ने दिया विभाग बार योजनाओं की जानकारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 अगस्त2022, (प्रकाश मिश्रा) पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित किया गया। जनपद अध्यक्ष आशा धुर्वे की उपस्थिति तथा जनपद डिंडोरी के विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में डिंडोरी जनपद क्षेत्र के नवनियुक्त सरपंचों का प्रशिक्षण गुरुवार 25 अगस्त को आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त शासकीय योजनाओं की जानकारी विभाग बार संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ आमजन तक किस प्रकार पहुंचाया जाए, शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायत क्षेत्र में किस प्रकार से किया जाए इसकी जानकारी विधि अनुसार देना था।
इनका कहना है
हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद चुनकर आए सरपंचों को शासन की योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें धरातल में क्रियान्वित करने के लिए निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करते हुए शासन की मंशा अनुसार आम जन को लाभान्वित करने की सलाह दी गई।
श्रीमति आशा धुर्वे
अध्यक्ष, जनपद पंचायत
डिंडोरी