
डंडा लेकर निकले मुख्यमंत्री जनता की शिकायत पर तहसीलदार, सीएमओ और उपयत्री को मंच से किया सस्पेंड
शिवराज सिंह ने मंच से सीएमओ तहसीलदार और उपयंत्री को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री के तेवर से अधिकारियों में मचा हड़कंप
जनपथ टुडे, 15 सितंबर 2021, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल निवाड़ी जिले के प्रवास के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने मंच से ही प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीएमओ और उपयंत्री को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश जारी किया। मंच से ही उन्होंने सीएमओ उमाशंकर और उपयंत्री अभिषेक राउत को सस्पेंड किए जाने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि ये जहां भी पदस्थ है इन्हे सस्पेंड किया जाए और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच ई ओ डब्लयू से करवाकर इन्हे सजा दी जाएगी, जिसने जनता का पैसा खाया है उन्हें जेल भिजवाया जाएगा। इसी प्रकार तहसीलदार पर जनता द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के चलते मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को भी तत्काल सस्पेंड करने की घोषणा मंच से की।
सीएम के इस तेवर का जनता ने तालियां बजा कर स्वागत किया वहीं प्रदेश भर में अधिकारियों ने हड़कंप मच गया है।