
नरेंद्र सिंह तोमर होंगे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री? शिवराज के नाम पर नहीं बनी सहमति!
जनपथ टुडे, मार्च 22,2020, भोपाल – मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सीएम कमलनाथ के इस्तीफे के बाद नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर कवायद तेज़ हो गई हैं। मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम शामिल हैं।
मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह का हैं। वहीं पार्टी की और से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी आगे चल रहा हैं। इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव जैसे बड़े नाम भी इस रेस में शामिल हैं।
लेकिन इन सबके बीच सुत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई हैं। सूत्रों की माने तो प्रदेश की कमान नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपी जा सकती हैं। नरेंद्र सिंह तोमर के नाम पर भाजपा आलाकमान ने सहमति प्रदान कर दी हैं। भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक़ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर आम सहमति नहीं बन पाई।
कहा जा रहा है कि सोमवार को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में नरेंद्र सिंह तोमर को नेता चुन लिया जाएगा। 25 मार्च को नवरात्र की घट स्थापना के साथ ही भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं। इसी दिन मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र सिंह शपथ भी ले सकते हैं।