
चिटफंड कंपनी रोजवैली से जमा राशि पुलिस ने वापस करवाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 मार्च 2021, शहपुरा थाना अंतर्गत बिछिया चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी मनोज त्रिपाठी की सूझबूझ से चिटफंड कंपनी रोजवैली में जमा 9500 रुपये वापस करवाए गये।
.
बताया जा रहा है कि क्षेत्र की महिला ओम बाई ने वर्ष 2014 -15 में रोजवैली नामक कंपनी के एजेंट के माध्यम से 9500 रुपये जमा किये थे, उंसके बाद उसे राशि वापस नही मिल पा रही थी। जिसकी सूचना इस महिला ने पुलिस चौकी बिछिया में दी उंसके बाद पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में और एसडीओपी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने एजेंट को ट्रेस करके महिला का रुपया वापस करवाया। रुपये वापस मिलने पर महिला व उसके परिजन काफी उत्साहित हुए व चौकी प्रभारी को साधुवाद दिया।