
जन्म प्रमाण पत्र मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर शुरू की जांच
ख़बर पर नायब तहसीलदार ने लिया संज्ञान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20अगस्त 2020, करंजिया- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में जन्म प्रमाण पत्र के बदले राशि लेने की खबर पर नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने संज्ञान लिया। नायब तहसीलदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर जन्म प्रमाण पत्र मामले में अस्पताल प्रबंधन से सवाल जवाब किये , जिसमें सोमनाथ सोनी के कथन जन्म प्रमाण पत्र मामले में दर्ज किए गए।
मौके पर पाया गया कि बहुत सारे जन्म प्रमाण पत्र हितग्राहियों को नहीं मिले हैं । जन्म प्रमाण पत्र के सर्कुलर के अनुसार प्रमाण पत्रों के वितरण लेट पाए गए जिसमें आईपीडी ड्यूटी इंचार्ज से प्रसूतिका की जानकारी समय पर देने के निर्देश दिए। बीसीएम राम प्रकाश मरावी से जन्म प्रमाण पत्र प्रसूता की छुट्टी के साथ या एक सप्ताह के भीतर जारी करने की व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही निर्देश दिए कि जन्म प्रमाण पत्र की वितरण की प्रक्रिया में सुधार करें। प्रमाण पत्र बनाने के पश्चात सुनिश्चित करें कि उनका वितरण आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं सेक्टर सुपरवाइजर के माध्यम से कराया जाए जिससे हितग्राहियों को ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़े ।
बीसीएम को निर्देश देते हुए कहा कि ऑपरेटर एवं शाखाओं के समन्वयन एवं निगरानी की संपूर्ण जवाबदेही आपकी होती है जिसे सही ढंग से निर्वहन करें जिससे भविष्य में इस तरह की शिकायतें प्राप्त ना हो।
नायब तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि पैसे के लेनदेन के मामले में ऑपरेटर के बयान दर्ज किए गए हैं साथ ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से संबंधित मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई है हितग्राहियों के कथन के पश्चात आवश्यक कार्यवाही दोषियों पर की जाएगी।