
विधायक लखन घनघोरिया ने पांच लाख रुपए दो माह का वेतन और दस लाख रुपए विधायक निधि प्रशासन को दी
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दी राशि
जनपथ टुडे, जबलपुर, 2 अप्रैल2020, जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवम् पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन की सुरक्षा हेतु किए जा रहे प्रयास में अपना आर्थिक सहयोग देते हुए व्यक्तिगत रूप से पांच लाख रुपए की राशि जिला प्रशासन को सौंपी और सेनेटाइजर मास्क आदि सामग्री के लिए दस लाख रुपए की राशि अपनी विधायक निधि से स्वीकृत की। अपना दो माह का मूल वेतन उन्होंने इस कार्य में सहयोग करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी को दिया। विधायक ने अपनी व्यक्तिगत राशि का चेक जिला कलेक्टर भरत यादव को दिया।