
राजस्थान कोटा से आज डिंडोरी पहुंचेंगे छात्र, प्रशासन ने व्यवस्थाओं के निर्देश दिए
विशेष वाहन से आ रहे छात्रों की मेडिकल जांच के बाद जिला मुख्यालय से अभिभावकों के साथ भेजने की व्यवस्था की जावेगी
जिला चिकित्सालय, सहायक आयुक्त और तहसीलदार को जिम्मेदारियां सौंपी गई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 23,2020, कोबिड – 19, लॉक डॉउन में राजस्थान, कोटा में फंसे हुए डिंडोरी जिले के छात्रों को विशेष टीम द्वारा वाहन से डिंडोरी जिला मुख्यालय लाने के उपरांत स्क्रीनिंग करवाने के बाद घर तक पहुंचाने संबंधी कार्यवाही में निम्न संशोधन किये जाने के आदेश आज प्रशासन द्वारा देर शामजारी किए गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान से आने वाले छात्र दिनांक 23, अप्रैल, 2020 को डिंडोरी पहुंचेंगे और उन्हें सीनियर आदिवासी खंड स्तरीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास डिंडोरी में रखा जाएगा जहां पर छात्रों के चाय, नाश्ते, भोजन पानी, की संपूर्ण व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा की जाएगी । इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की विशेष मेडिकल टीम द्वारा सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास डिंडोरी में सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी, इसके पश्चात कोबिड 19, संक्रमण से संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण पाए जाने पर आर आर टी परीक्षण किए जाने तक मेडिकल क्वॉरेंटाइन में रखा जाना है एवं समस्त छात्रों को फेस मास्क उपलब्ध कराते हुए हैंड हाइजीन और पर्सनल हाइजीन के प्रोटोकाल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे, मेडिकल क्वॉरेंटाइन में रखे गए छात्रों की संपूर्ण व्यवस्था तहसीलदार डिंडोरी द्वारा की जावेगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास द्वारा छात्रों के अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर दिनांक 23 अप्रैल को डिंडोरी आमंत्रित किया जावेगा एवं सोशल डिस्टांसिंग का पालन करते हुए स्क्रीनिंग में अनसस्पेक्टेड छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ विशेष वाहन से उनके घर तक भेजें जाने की व्यवस्था करेंगे।
सभी अभिभावकों की जिम्मेदारी होगी कि वे छात्र को 14 दिन तक निर्धारित क्वॉरेंटाइन में रखेंगे। इस संदर्भ में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा दिनांक 22 अप्रैल 2020 को आदेश जारी किए गए हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार राजस्थान से आने वाले सभी छात्रों की व्यवस्थाएं आदेश के निर्देशों के अनुसार विभाग और संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाएगी।