
अंततः छांटा ग्राम पंचायत के सचिव जमुना प्रसाद गौलिया हुए निलंबित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जनवरी 2021, बहुचर्चित समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छांटा के सचिव के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा लगातार लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के उपरांत सचिव को दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने के पर आज सीईओ जिला पंचायत, डिंडोरी के द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन व अपील) नियम 1989 के नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामवासी पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और सचिव की मनमानी से परेशान थे और लगातार उनके विरूद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे सचिव के निलबित होने की खबर से ग्रामवासियों में खुशी व्याप्त है।